प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की डीएम ने की समीक्षा बैठक, सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजना के तहत ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को इसकी समयबद्धता सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रारूप 1, 2 और 3 भरने का कार्य तेजी से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि योजना के सभी चरण समय पर लागू हो सकें। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है। ऐसे में समयबद्ध तरीके से सर्वेक्षण और डाटा संग्रहण करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास अरविंद साहू और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।