उत्तर प्रदेश

डीएम ने जनपद के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने व रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए उद्योग बंधुओं के साथ की बैठक

औद्योगिक इकाईयां अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करायें : डीएम अक्षय त्रिपाठी

ललितपुर। आज 30 दिसम्बर सोमवार को जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए, साथ ही अब तक स्थानीय युवाओं को दिये गए रोजगार की सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी दशा में श्रमिकों का शोषण नहीं होना चाहिए, उन्हें शासन से निर्धारित पारिश्रमिक और ईपीएफ आदि का लाभ देकर अवगत करायें।
बैठक में ज्ञात हुआ कि चंदेरा भूखण्ड पर अभी तक 4 औद्योगिक इकाईयां नहीं लग सकी हैं, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इकाईयों का संचालन कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, धोबी आई०टी०आई०, पॉलीटेनिक अन्य शासकीय संस्थाओं, कौशल विकास मिशन, अथवा अन्य संस्थाओं से प्राप्त प्रशिक्षित लाभार्थियों को उनके आजीविका के साधनों का सृदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किये जाने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान ऋण योजना लागू की गई है, जिसमें जनपद को 700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवेदकों से ऑन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक की न्यूनतम आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, धोबी, आई०टी०आई०, पॉलीटेनिक अन्य शासकीय संस्थाओं, कौशल विकास मिशन, अन्य संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण, लाभार्थियों को प्रथम चरण में रू0 5.00 लाख का ऋण बैंक के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा, सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/महिला/दिव्यांगजन को 10 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 12.5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा, शैक्षिक योग्यता-आठ पास अथवा समकक्ष (इण्टरमीडियेट उत्तीर्ण अथवा समकक्ष को वरीयता), आवेदन किये जाने की विस्तृत जानकारी http//msme.up.gov.in पर ऑन-लाइन किये जा सकते है अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, स्टेशन रोड, ललितपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में कमलेश सर्राफ/मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज, उपजिलाधिकारी सदर, अधीक्षण अभिन्ता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत (नगरीय), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ललितपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, बाट माप अधिकारी, मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र रवि बबेले तथा उद्यमी रजनीश चड्ढ़ा, नीतेश जैन, रविन्द्र प्रताप, इत्यादि के साथ उद्योग विभाग के रवि शर्मा अपर सांख्यकीय अधिकारी, सुन्दर लाल सहायक प्रबन्धक, प्रेम नारायण वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहें, बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, अतहर जमाल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button