उत्तर प्रदेश

डी एम बांदा ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान,चिकित्सकों को दिए निर्देश।

बाँदा- जिलाधिकारी जे0रीभा ने आज रानीदुर्गावती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी वार्ड, ईएमओ कक्ष, आॅपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, जनरल वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष पीआईसीयू, अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए मेडिकल काॅलेज में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य चिकित्सीय उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आॅपरेशन थियेटर का निरीक्षण करते हुए सीजेरियन केसों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नवजात शिशु एवं बालरोग कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों के इलाज के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए नियमित बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल काॅलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने पुरूष/महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से वार्ता करते हुए किये जा रहे चिकित्सीय उपचार एवं सम्बन्धित बीमारी से पीडित होने के सम्बन्ध जानकारी ली तथा चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि काॅलेज में आने वाले सभी गर्भवती एवं डिलीवरी केस की महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता कर परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्सलटेन्ट डाॅक्टरों द्वारा मरीजो को चिकित्सीय उपचार एवं सलाह दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने नवजात शिशुओं को प्रथम डोज आवश्यक रूप से दिलाये जाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ0 एस0के0कौशल सहित अन्य चिकित्सकगण तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button