मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन अदालत का किया गया आयोजन
मीरजापुर: मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा पेंशन अदालत में उपस्थित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानैवृत्तिक समस्त देयकों का भुगतान यथासम्भव उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही कर दिया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों के पेंशन संबंधी समस्त प्रकार के सेवानिवृत्ति लंबित देयकों के भुगतान, पेंशन पुनरीक्षण आदि संबंधित मामलों की समीक्षा अपने स्तर से करते हुए उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर के प्रकरणों में मण्डलायुक्त द्वारा काफी रोष प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित समस्त प्रकरणों का निस्तारण एक माह में करते हुए अदालत को अवगत कराया जाये। पेंशन अदालत में विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन संबंधित समस्याओं के निवारण संबंधित कुल 37 दावे सुने गये जिसमें 15 मामलों का सुनवाई स्थल पर ही निस्तारित कर दिया गया, शेष 22 प्रकरणों को एक सप्ताह से एक माह के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में डाॅ विश्राम, अपर आयुक्त (प्रशा0), गिरीश कुमार, अपर निदेशक/संयोजक पेंशन अदालत, अर्चना त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी, मीरजापुर, बृजेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, भदोही एवं इन्द्रभान सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर व अन्य अधिकारी के साथ पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण तथा पेंशनर्स उपस्थित रहे।