बीती मध्य रात्रि में जिलाधिकारी दिखे सड़कों पर
बढ़ रही ठंड को देखते हुए सड़क पर मिलने वाले जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
हरदोई। शहंशाह फिल्म की यह पंक्तियां ‘ अंधेरी रातों में एक मसीहा निकलता है, जिसे लोग शहंशाह कहते हैं ‘ बुधवार की बीती देर रात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के लिए सटीक बैठ रहीं थी ।बीती मध्य रात्रि अचानक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अपने आवास से बगैर किसी तामझाम के एक दो कर्मचारियों के साथ निकलते हैं। किसी की समझ में नहीं आता है की साहब देर रात अचानक सड़कों पर क्यों निकल पड़े, देखते ही देखते जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह नगर की सड़कों पर रात्रि में दिखने वाले जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल वितरित करने लगे, तब साथ में कर्मचारियों को साहब का अचानक रात उठकर निकलना समझ में आता है। जिलाधिकारी श्री सिंह के हाथों कंबल पाकर जरूरतमंदों के मुख से अनायास ही उनके लिए दुआएं निकल पड़ी । जिलाधिकारी ने कई जरूरतमंद बुजुर्गों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बढ़ रही ठंड को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर कंबल वितरण किया तथा सड़कों के किनारे सो रहे लोगों को रैन बसेरे में भिजवाया । इसके अलावा जिम्मेदारों को दूरभाष से निर्देश दिए की रैन बसेरे में किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा किसी भी व्यक्ति को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए की रेलवे स्टेशन के बाहर एक हाल में रैन बसेरा बनवाया जाए जिससे लोगों को प्लेटफार्म पर खुले में न सोना पड़े। जिलाधिकारी श्री सिंह ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए की बस अड्डे पर सोने वाले लोगों को पास में बने रैन बसेरे में भेजा जाए। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार सदर सचिंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे।