जिलाधिकारी ने की जलजीवन मिशन के तहत हुई कार्यों की समीक्षा बैठक

गलत रिपोर्ट देने पर होगी कार्यवाही –जिलाधिकारी
जिलाधिकारी घनश्यासम मीणा ने जल जीवन मिशन ,निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति ,आ रही समस्याओं के समाधान तथा हर घर जल सर्टिफिकेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की , जो कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की चेकलिस्ट बनाकर जिला स्तरीय अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराया जाएगा तथा इसके संबंध में उनसे आख्या ली जाएगी। यदि किसी स्तर पर योजना के संबंध में गलत रिपोर्टिंग की गई है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जहां पर भी पेयजल के कनेक्शन दिए गए हैं उन शत प्रतिशत घरों तक निर्धारित समय में पानी पहुंचाया जाए। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी संबंधित गांव में नियमित रूप से निर्धारित समय पर पेयजल सप्लाई की जाए। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत जिस मानक से कार्य किया जाना था उसके अनुसार कार्य हुआ है अथवा नहीं , इन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन बुंदेलखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता/ लापरवाही पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी रोड/ सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है उसको तत्काल मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करा लिया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय।
इस दौरान एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, संबंधित इंजीनियर,कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।