जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में मनाया नववर्ष
वृद्धजनों को बाँटे फल ,मिठाई और कंबल
हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने नयावर्ष बड़े ही अनूठे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ नव वर्ष मनाया । नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां रहने वाले वृद्वजनों को फल व मिष्ठान बाँटे। सभी वृद्धजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उनके सुखद जीवन हेतु ईश्वर से कामना की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल के तहत आज वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को फल व मिष्ठान्न का वितरण किया गया है ताकि यहां पर निवासरत वृद्धजनों को सुखद अनुभूति हो।।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्ध आश्रम में चिकित्सा शिविर लगाकर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा / परेशानी न होने पाए । वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व जिलाधिकारी ने जनपद में पढ़ रहे ठंड के दृष्टिगत वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों से हाल-चाल जाना था तथा लगभग 105 वृद्धजनों को कंबल भी वितरित किया था ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, जलीस खान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।