उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग कर गेहूं की औसत उपज का आंकलन किया

हमीरपुर :– शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संकलन हेतु मंगलवार के दिन जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने मुख्यालय के कुछेछा स्थित रामकेश पुत्र संतोष के गेहूं के खेत में जाकर किसान की मौजूदगी में स्वयं हंसिये से क्राप/ फसल की कटाई की ।
एक हेक्टेयर में 33 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है।
जिलाधिकारी ने किसान रामकेश के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित क्षेत्र से प्राप्त फसल से प्रति हेक्टेयर उत्पादकता लगभग 33 क्विंटल आंकी गई।
यह क्रॉप कटिंग गाटा संख्या 312 में की गई है।
क्राप कटिंग प्रयोग CCE Agri App/ सीसीई एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार प्रदीप निगम, सहायक सांख्यकीय निरीक्षक ,सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल किसान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button