उत्तर प्रदेश

अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज में 23 दिसम्बर को होगी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार की सहमति एवं निर्देशन में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रबंधक अंशुल खंडेलवाल के संयोजन में दिनाँक 23 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय ठाकुर जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रमेश रंजन, जिलाधिकारी फिरोजाबाद, विशिष्ट अतिथि शत्रोहन वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिरसागंज, नरेन्द्र मोहन जिला सूचना अधिकारी, मुख्य वक्ता आशीष कुमार पाण्डे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट वक्ता डॉ देवेन्द्र शाह, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी आगरा एवं धीरेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के 100 मॉडल प्रस्तुत किए जायेंगे। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडलों का चयन करते हुए मण्डल स्तर हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से मूल्यांकनोंपरांत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः रु 5000, रु 3000 व रु 2000 एवं 02 विद्यार्थियों को सान्त्वना पुरस्कार हेतु रु 1000, (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
अंशुल खंडेलवाल ने जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को समय से प्रतिभाग कराकर उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button