शेयर मार्केट में नुकसान पर विवाद, पत्नी-बेटे की हत्या
सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में 18 नवंबर को पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
आरोपी पति की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि कुरली गांव निवासी आरोपी पति अशोक कुमार महतो ने पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी और बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था.
इधर, मृतका मधुमिता महतो के पिता चांडिल थाना अंतर्गत रावतदा गांव निवासी सत्यनारायण महतो के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारे दामाद अशोक कुमार महतो को चांडिल थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल आईफोन बरामद किया है.
पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह
पुलिस की ओर से ने बताया गया कि हत्या का आरोपी अशोक महतो शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. कारोबार में लगातार आर्थिक नुकसान होने के कारण उसकी पत्नी झगड़ा करती थी. इसी तनाव और कलह के चलते उसने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे रोहित महतो की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.