राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा।
सभी सदस्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें:- रूपा गोयल।
बांदा- 26 दिसंबर 2024 जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा इकाई की अहम बैठक नगर क्षेत्र के पीली कोठी कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्र के निर्देशन पर बांदा जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रूपा गोयल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस बैठक का अहम मुद्दा आगामी माह जनवरी 2025 में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के बारे में गहनता से चर्चाएं एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आगाह किया गया कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए अपनी अपनी तैयारी बनाए रखें एवं जिनके भी कार्ड रिनिवल होने हो उनको तुरंत ही रिनिवल करा लिया जाए। वहीं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित किया गया कि बैठक के आयोजन की सूचना सभी को पहले से ही दी जाती है अतः सभी लोग बैठक में अपनी सहभागिता अवश्य रखें। इस दौरान कार्यक्रम में कविता बुंदेलखंडी, संध्या धुरिया, प्रीति शाहू, मितेश कुमार, आसिफ अली, जीवेश प्रकाश, प्रेमचंद्र बाबू, पुष्पेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश सिंह, संदीप दीक्षित,आमोद कुमार सहित अन्य साथी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।