मुख्यमंत्री आवास बनवाने हेतु जमीन दिलवाए जाने की किया मांग:- विकलांग पीड़ित।
बांदा- आज दिनांक 27 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच सुशीला अनुरागी पत्नी ब्रजविहारी निवासी ग्राम पंचायत महुवा ने जनपद बांदा प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मेरा पति करीब 30 साल पहले घर से निकाल दिया था। जिस पर मैंने लोक लाज मर्यादा को बचाए रखते हुए अपने दिव्यांग बेटे को लेकर अपने भाई के यहां रहती थी। वही शुशीला ने बताया कि एक वर्ष पहले हमारे दिव्यांग बेटे का मुख्यमंत्री आवास पास हो गया है। जबकि हमारे पास आवास बनवाने के लिए जमीन नहीं है।बताया की हमारा दिव्यांग बेटा बिहारी लाल कई बार प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी बांदा को दे चुका है।लेकिन आज तक आवास बनाने के लिए जमीन नहीं दिलाई गई है।जबकि ग्राम पंचायत महुवा में ग्राम पंचायत की काफी जमीनें पड़ी हुई है। जो दबंग लोग कब्जा किए हुए है।कहा की हमलोगो को मुख्यमंत्री आवास बनाने हेतु जमीन दिलाया जाना न्याय हित में होगा सुशीला देवी ने मीडिया से रूबरू होकर कहा की अगर हमारी जांच कराकर 5 दिन के अंतर्गत जमीन उपलब्ध नहीं कराई जाती तो हम अपने दिव्यांग बेटे विहारीलाल के साथ अशोक लाट में आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सम्पूर्ण शासन और प्रशासन की होगी