राठ तहसील में लेखपालों का प्रदर्शन

एसडीएम पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
हमीरपुर :– राठ तहसील में लेखपालों ने तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले बुधवार को सभी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार किया।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने बताया कि तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र और एसडीएम अभिमन्यु कुमार का व्यवहार अमर्यादित है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हैं। विशेषकर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र गाली-गलौज करते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
लेखपाल संघ के मंत्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी उन्हें बर्खास्त करने और नुकसान पहुंचाने की धमकियां देते रहते हैं। लेखपालों ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में प्रिंस यादव, जितेंद्र बहादुर, मनीष गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अखिलेश पटेल, धर्मेंद्र पाठक, कामता बाबू, योगेंद्र पटेल, शिव कुमार कबीर और शिवपाल सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि लेखपालों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया जाएगा।