पटौराकलां गांव में खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग
ललितपुर। ब्लाक जखौरा के ग्राम पटौराकलां में युवाओं व बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर युवाओं ने ग्राम प्रधान रामदेवी यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। युवाओं ने डीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पटौराकलां में खेल मैदान या पार्क न होने के कारण बच्चों और प्रतिभाशाली युवाओं को खेलने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपने-अपने खेल के लिए अपने गांव को छोड़कर या तो मुख्यालय या फिर किसी अन्य गांव में जाना पड़ता है, जिससे युवा खिलाडिय़ों को अनावश्यक ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के युवाओं ने गांव में खेल मैदान और पार्क निर्माण कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। ज्ञापन देते समय ग्राम प्रधान रामदेवी यादव, रामनारायण सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, कप्तान, नीलेश पाल, प्रमोद राजपूत, परशुराम, चाली राजा, जगभान, अमित कौशिक, सौरभ, संजू रैकवार, अमित राजपूत के अलावा अनेकों युवक मौजूदरहे।