उत्तर प्रदेश

थाना असोथर पुलिस 2 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

फतेहपुर थाना असोथर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद डीजे साउण्ड व एक अदद वेस्ट ट्यूटर व एक अदद 2400 वाट मशीन अहूजा व एक अदद डीजे मिक्सर अहूजा व एक अदद 250 वाट की मशीन व एक अदद डिस्को लाइट, एक अदद मिक्सर S PIONER, पांच अदद पिलर फर्मा लोहा व 23 अदद सिगंल पिलर फर्मा लोहा व एक अदद सिम व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन व ई रिक्शा बरामद ।फतेहपुर जनपद पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोथर पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 44/2025 धारा 305(a),317(4), 318(4) BNS में नामजद अभियुक्त शिवमोहन पुत्र स्व० गरीबे पासवान निवासी पटैतापुर थाना असोथर जनपद फतेहपुर व 2. प्रकाश में आया अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ रानू पुत्र जमील अहमद उर्फ मिठ्ठू खाँ निवासी हसवा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को नहर पटरी भैरवां मोड़ से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 07 अदद डीजे साउण्ड रंग काला व एक अदद वेस्ट ट्यूटर व एक अदद 2400 वाट मशीन अहूजा व एक अदद डीजे मिक्सर अहूजा व एक अदद 250 वाट की मशीन व एक अदद डिस्को लाइट, एक अदद मिक्सर S PIONER, पांच अदद पिलर फर्मा लोहा व 23 अदद सिगंल पिलर फर्मा लोहा व एक अदद सिम व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन मार्का ओप्पो व ई रिक्शा नम्बर UP71BT8031 बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317(2) की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button