मुंबई से लौटे युवक का शव बरामद, हत्यारोपी प्रेमिका मां सहित गिरफ्तार, पिता भाई फरार
फतेहपुर। थरियांव के रामपुर थरियांव निवासी प्रेमिका ने मुंबई गए प्रेमी को घर बुलाकर स्वजन के साथ मिलकर हत्या करके उसका शव ठिकाने लगा दिया। युवक से जब पिता का संपर्क नहीं हो पाया तो गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस सक्रिय हुई तो प्रेमिका की कड़ी सामने आई। पुलिस ने प्रेमिका व उसके स्वजन से कड़ाई की तो लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने थरियांव थाने के मलांव रोड पर जंगल में स्थित सूखे कुएं से युवक का शव बरामद किया है। उसके सिर, मुंह, हाथ व पेट पर डंडे से पीटने के निशान मिले हैं। दिवंगत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता, मां व मौसिया समेत पांच लोगों पर हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। दिवंगत का मोबाइल अभी नहीं बरामद हुआ है।
असोथर थाने के विधातीपुर निवासी ट्रक चालक सुरेश कुमार ने बताया कि उनके 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का थरियांव के रामपुर थरियांव निवासी 21 वर्षीय शिखा देवी से तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 30 दिसंबर को महेंद्र मुंबई के लिए घर से निकला था। वह मुंबई पहुंच गया, लेकिन उसकी प्रेमिका ने बुला लिया, जिससे वह वहां नहीं रुका। दूसरी ट्रेन से चल दिया, उससे दो जनवरी की शाम उसने मोबाइल फोन से अपने स्वजन से बात की।
उसके बाद रात के बाद से उसका फोन नहीं उठा। तीन जनवरी को वह ट्रेन से उतरकर सीधे प्रेमिका के घर पहुंच गया। चार जनवरी को महेंद्र का बैग मलांव रोड स्थित मंदिर में मिला। इस पर उसके पिता को संदेह हुआ और उन्होंने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। रविवार को महेंद्र के स्वजन थाने पहुंचे और हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने दिवंगत की प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में प्रेमिका ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि महेंद्र से पहले प्रेम संबंध थे। बाद में उससे रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन वह संबंध बनाने का दबाव डालता था। बीते एक वर्ष से वह उसे पसंद नहीं कर रही थी। इसलिए घर बुलाकर स्वजन के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। उसका शव कुएं में फेंक दिया। प्रेमिका शिखा ने पुलिस के साथ जाकर गांव से 500 मीटर दूर जंगल स्थित सूखे कुएं से महेंद्र का शव बरामद करा दिया।
दिवंगत के पिता ने बेटे की प्रेमिका शिखा, उसके पिता कमलेश, मौसिया संजय व मां नीलम समेत पांच के विरुद्ध हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि युवती के गांव में एक रिश्तेदार रहते हैं। उनके यहां बेटा अक्सर जाता था। युवती व बेटे के बीच प्रेम प्रसंग हो गए। बेटे को उसकी प्रेमिका ने मुंबई से अपने घर बुलाया फिर साजिश रचकर हत्या कर दी। सीओ ब्रजमोहन राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अन्य की तलाश की जा रही है।
एसओ बोले, युवती के पिता व भाई फरार
एसओ अरविंद कुमार राय ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि आरोपित प्रेमिका शिखा देवी से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि रिश्ता तोड़ने के बाद भी महेंद्र संबंध बनाना चाहता था। डेढ़ वर्ष पूर्व मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर चोरी छिपे शादी भी कर ली थी। इसलिए घर बुलाकर हत्या कर दी। युवती के पिता व भाई घर से फरार हैं।