बांसी समिति पर खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी
सभी किसानों को खाद नहीं मिला सका किसान निराश लौटे
बांसी(ललितपुर)। गुरुवार की सुबह समिति पर खाद लेने सैकड़ों किसानों की भीड़ एकत्रित हो गयी। बुधवार को समिति पर किसानों की चिक-चिक के कारण समिति के प्रमुख कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गयी थी। गुरुवार को उक्त समिति कर्मचारी खाद बांटने से इंकार कर दिया। किसानों की भीड़ और समस्या को देखते हुए संचालक मंडल के सभापति प्रतिनिधि सुदामा दुबे ने जमा पास बुकें के क्रम में 228 किसानों की सूची बनायी। कर्मचारियों को बुलाकर खाद बंटवाने का प्रयास किया। कम खाद मिलने से किसानों में बहुत आक्रोश रहा, खाद कम होने से किसी को नगद खाद नहीं दिया गया इसको लेकर भी आक्रोश देखा गया। किसानों को कहना है बाजार की दुकानों खाद अच्छा नहीं है और खाद की किल्लत को देखते हुए दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में सभापति शशि प्रभा सुदामा दुबे का कहना है कि समिति पर कम खाद होने से किसान बहुत परेशान हैं, शासन प्रशासन समिति पर जल्द से जल्द अधिक से अधिक भेजे जिससे किसानों की समस्या दूर हो सके क्योंकि किसानों के खेत सूख रहे हैं।