चंडीगढ़

चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर संकट

AP Dhillon Concert Chandigarh: 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाला था। चंडीगढ़ प्रशासन ने उनके कॉन्सर्ट की जगह को बदलकर सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में कॉन्सर्ट करने की अनुमति दी। इस दौरान कॉन्सर्ट आयोजकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर उनके कॉन्सर्ट की जगह को लेकर संकट मंडराने लगा है। चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि वे रैली ग्राउंड में भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे।

एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट में नई मुसीबत

आपको बता दें कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के लिए आयोजकों ने सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड बुक कराया था लेकिन दिलजीत दोसांझ और करण औजला के कॉन्सर्ट से आसपास के इलाके के लोगों को हुई समस्याओं से सबक लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को सेक्टर 25 में कराने के लिए आयोजकों से बातचीत की। आयोजक इस बात को मान गए और उन्होंने इस कॉन्सर्ट को सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में करने के लिए हामी भर दी। अब कॉन्सर्ट के लिए नई समस्या सामने आ गई है।

कैब यूनियन का रैली ग्राउंड में हड़ताल करने की मांग

इस ग्राउंड में चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन की तरफ से हड़ताल करने की मांग की जा रही है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दोबारा भूख हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। इस मामले को लेकर यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा और अनसुना किया जा रहा है। इसके कारण 300 से 400 कैब चालकों ने रैली ग्राउंड में हड़ताल करने का फैसला लिया है। यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे हड़ताल और प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे हड़ताल को बड़े स्तर पर ले जाएंगे।

क्या हैं ड्राइवरों की मांगे

कैब ड्राइवर का कहना है कि उनके रोजगार पर संकट आ गया है। उनकी मांग है कि बाइक टैक्सी की सेवा बंद होनी चाहिए और निजी नंबर वाली गाड़ी का कॉमर्शियल प्रयोग नहीं होना चाहिए। ड्राइवरों का कहना है कि हम लोग पूरा टैक्स भरते हैं और बाइक टैक्सी वाले हमारे सामने से सवारी लेकर चले जाते हैं। वहीं उनकी मांग है कि उन्हें 25 रुपए प्रति किलोमीटर का रेट मिलना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button