पलरा के गोशाला में ठंड से गो वंश की मौत, ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो वायरल
हमीरपुर – विकास खंड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत पलरा में भीषण ठंड के चलते अस्थाई गोशाला में बंद एक गो वंश की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना ने तब तूल पकड़ा जब मृत गो वंश को सम्मानपूर्वक दफनाने के बजाय ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटते हुए गांव से बाहर ले जाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में रोष व्याप्त है, और हर ओर ग्राम प्रधान और सचिव के इस कृत्य की घोर आलोचना हो रही है।
मामले में जब गांव के प्रधान और सचिव से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। खंड विकास अधिकारी से पूछताछ करने पर पहले उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। बाद में कहा कि मृत गो वंश गोशाला का नहीं, बल्कि किसी ग्रामीण का है। हालांकि, गांव के दर्जनों निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृत गो वंश गोशाला का ही था ग्रामीणों का आरोप है कि भीषण ठंड में गोशाला में भोजन, पानी और ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते गो वंश दम तोड़ रहे हैं। मौत के बाद प्रशासन द्वारा कमी छिपाने के लिए इस प्रकार की शर्मनाक हरकत की जा रही है। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता को उजागर करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।