जांच के नाम पर की गई लीपापोती
गौशाला में बने सीसी रोड में डस्ट एवं घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला
ठेकेदार राजनैतिक रसूख वाला बताया गया
बिवाँर(हमीरपुर):–
सरकार की सख्ती के बावजूद भी ठेकेदार निर्माण कार्यों में धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला मुस्करा विकास खण्ड के निवादा गांव की गौशाला में बनाए गए सीसी रोड का संज्ञान में आया है ,जहाँ कार्यदायी संस्था मुस्करा ब्लाक के द्वारा बनाए गए रोड़ में सम्बंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में वर्जित डस्ट का जमकर प्रयोग किया गया है।वहीं इस मामले में बेडीओ मुस्करा पी0के0 पांडेय से जानकारी ली गई तो वे बात को लगातार यह कहकर टालते रहे कि मामले की जांच की जा रही है ,साथ ही मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल से बात की तो उन्होंने ने भी जांच का हवाला देकर बात तय दी। वहीं मंगलवार के दिन जांच के नाम पर लीपापोती कर ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी गई।जबकि वहां काम करने वाले मजदूरों ने भी बताया था कि डस्ट का प्रयोग ठेकेदार के कहने पर किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक सीसी डलवाने वाला ठेकेदार बड़े राजनैतिक रसूख वाला व्यक्ति है ,जिसने अधिकारियों से सांठगांठ करके मामला सुलटा लिया है।जबकि जांच अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के अवर अभियंता जीतेन्द्र कुमार कुशवाहा ने सीसी रोड में रेत के साथ डस्ट के प्रयोग को स्वीकार भी किया है।सवाल यह उठता है कि क्या रेत के साथ डस्ट का प्रयोग किया जा सकता है और क्या यह स्टीमेट ने भी शामिल है।कुल मिलाकर अधिकारियों के रवैये से मामले की हकीकत स्पष्ट समझ आती है।