परचून की दुकान से बेची जा रही अवैध रूप से देशी शराब
फतेहपुर जनपद के थाना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में परचून की दुकान से अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है।
आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के माऊ गांव से एक परचून की दुकान से अवैध रूप से देशी शराब बेचें जाने का मामला सामने आया है।जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परचून की दुकान रखे दुकानदार शराब की पेटी अपने घर पर रखता है और कुछ ही मात्रा पर शराब घर से लेकर दुकान पर रख लेता है और उनके बिक जाने के बाद और शराब घर से ले आता है। वहीं दुकानदार वहां से शराब बेचता है और वहीं लोगों को शराब पिलाने का भी पूरा सिस्टम बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है।हालांकि संबंधित मामले पर जब स्थानीय लोगों से बात की गई ग्रामीणों ने बताया है काफी समय से अवैध शराब एक परचून की दुकान से बेची जाती है।जिससे यह साफ जाहिर होता है कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को करने वाले लोगों को पूर्णतः सहयोग देते हैं।