उत्तर प्रदेश
मेरठ में परिषदीय शिक्षकों को सी.एस.आर द्वारा प्रोजेक्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
मेरठ शनिवार 30 नवंबर 2024 को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी आर सी) पूर्व ईरान नगर क्षेत्र मेरठ पर सी एस आर द्वारा परिषदीय 30 शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर को चलाना सिखाया गया उसके फंक्शनो को समझाया तथा उससे संबंधित अन्य जानकारी दी गई डिजिटल क्लास में बच्चों को किस प्रकार प्रोजेक्टर से लाभान्वित किया जा सकता है। के बारे मे बताया गया। इस दौरान पवन कुमार संजय कुमार वैष्णो देवी तशरीफ़ अली सुभाषिनी वर्मा मो इरफान अंजू रानी आदि दर्जनो अध्यापक मौजूद रहे।