मां सरस्वती पूजन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन आजादपुरा ललितपुर स्थित श्री सत्यनारायण शुक्ला के आवास पर किया गया

साहित्यक संस्था उत्तरप्रदेश साहित्य सभा इकाई ललितपुर के तत्वावधान में मां सरस्वती पूजन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन आजादपुरा ललितपुर स्थित श्री सत्यनारायण शुक्ला के आवास पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी नारायण पटैरिया ने एवं कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्री बृजमोहन संज्ञा ने किया।
सर्वप्रथम पं विनोद मिश्रा(पत्रकार)ने वैदिक रीति से मां सरस्वती का पूजन संपन्न कराया।
फिर स्थानीय कवियों ने कार्यक्रम को देर रात तक जीवंत बनाये रखा।
अखिलेश शांडिल्य द्वारा की गयी वीणा पाणि की वन्दना के उपरांत क्रमशः आकाश जैन, संजय सदर, सुमित साहू, के.के.पाठक, मनोज मोहक, राजेश लिटोरिया, बालमुकुंद सोनी, शीलचन्द्र जैन, वीरेंद्र विद्रोही, रमेश पाठक रविन्द्र, संस्था के संयोजक महेश नामदेव, सुदेश सोनी, जहीर ललितपुरी, मनमोहन संज्ञा द्वारा काव्यपाठ किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में अध्यक्षता कर रहे श्री लक्ष्मी नारायण पटैरिया ने काव्यपाठ के साथ साथ बसन्तपंचमी की शुभकामनाएं दीं,
बुंदेलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने बसन्तपंचमी के महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम में श्री सुधांशु शेखर हुण्डैत, नवल किशोर सोनी, राकेश अगरिया, प्रबल सक्सेना,
लक्ष्मीनारायण आचार्य, श्री अरुण गोस्वामी, श्रीकृष्ण पटेरिया, अमित चुरारिया, विपिन निरंजन, सत्यपाल यादव, राजीव पटेरिया, अरविंद राजपूत ,भगतसिंह राठौर, दीपक पटवारी ,कन्हैया नामदेव, विनय रिछारिया, आशीष मिश्रा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक अखिलेश शांडिल्य एवं सत्यनारायन शुक्ला ने सभी का आभार किया तथा प्रसाद वितरण संपन्न हुआ