उत्तर प्रदेश
मारपीट का लगाया आरोप ,थाना में दी तहरीर
हमीरपुर :– बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव की दिव्या पत्नी पदम सिंह ने अपने देवर लाल सिंह पुत्र लल्लू और उसके साले ललित पर घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना बिवांर में तहरीर दी।महिला ने बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करने गया है ,इसी मौके को ताककर आरोपी गण दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शराब के नशे में धुत घर ने घुस आए और जलाऊ लकड़ी से उसे पीटने लगे।बताया बचाने आई उसकी सास (आरोपी की मां)सुदामा को भी पीट दिया और गोद में लिए छः माह के बच्चे को भी छीनकर जमीन पर फेंक दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों को थाना लाकर पूंछतांछ की जाएगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।