झोपड़ी में रहने वाली महिला 3 करोड़ की जमीन की मालकिन, लेखपाल कर गया बड़ा खेल

लेखपाल ने महिला को मालकिन बनाकर 3 करोड रुपए की जमीन कराए थे बैनामा
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के बरेली मे जमीन कब्जाने के मामले में जेल भेजे गए चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के भूमाफिया की करतूतें लगातार सामने आ रही हैं. इस गिरोह ने शहर में कई जमीने कब्जा रखी थी. यह गिरोह विवादित जमीनों को अनुसूचित जाति की महिलाओं को आगे करके हड़प लेता था. इस गिरोह का सदस्य पीलीभीत के जहानाबाद थाने के गांव गोछ निवासी रेनू को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला झोपड़ी में रहती थी लेकिन गिरोह ने उसे कागजों में करोड़ों की जमीन का मालकिन बनाकर बैनामा करा लिए. उससे करीब 3 करोड़ की जमीन के आठ बै नामा कराए गए और बदले में 15 हजार ही दिए गए. उसके नाम से विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त की जाती थी. उसने भी यह स्वीकार किया है कि उसके पास कोई भी जमीन नहीं है. अब पुलिस को आरोपी ट्रांसपोर्टर और उसके मैनेजर की तलाश है. निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह में रसूखदारों की फौज शामिल है. आरोपी लेखपाल और उसके साथी को जेल भेजा जा चुका है. उसके गिरोह में बड़े ट्रांसपोर्टरों से लेकर प्रॉपर्टी डीलर तक शामिल हैं. उसको फाइनेंसरों का साथ मिला तो उसने जमीन पर कब्जा के लिए पैतरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया. चकबंदी लेखपाल सावन का दिमाग और फाइनेंसरों का रुपया लगा तो शहर में वेश कीमती जमीन पर कब्जे शुरू हो गए.