छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय ने मोबाइल मेडिकल यूनिट व प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के एम्स परिसर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत की. 100 दिवसीय जांच एवं उपचार अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता एवं टीबी जांच के लिए संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इनमें रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के लिए एक-एक वाहन शामिल हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे.

100 दिनों तक चलेगा अभियान : सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की प्रदेश स्तर पर शुरुआत की गई है. 7 दिसंबर से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक चलेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायक सुनील सोनी और खुशवंत साहेब के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे. यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है. इसकी शुरुआत होने से स्वास्थ्य वर्कर अच्छे से काम करेंगे. प्रदेश से कुष्ठ रोग और मलेरिया जैसे सभी रोगों को पूरी तरह से नष्ट करने का काम इस अभियान से होगा.

स्वास्थ्यमंत्री ने योजना का बताया उद्देश्य : इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज भारत बहुत रफ्तार के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के 2047 का जो विकसित भारत का संकल्प है. वह सभी क्षेत्रों में मिलकर आगे बढ़ने का है. क्योंकि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं होता. इसलिए किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए वहां के नागरिक का स्वस्थ होना आवश्यक है. इस दिशा में माननीय प्रधानमंत्री लगातार देश में ऐसे कई असाध्य रोग हैं. ऐसी कई बीमारियां हैं जिनको राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से लगातार समाप्त करने की ओर अग्रसर है.

हमारा छत्तीसगढ़ राज्य वनाचल और जनजाति बाहुल्य राज्य हमें बहुत खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है और लगातार माननीय मुख्यमंत्री इस बात को लेकर चिंतित है की प्रदेश में हर एक व्यक्ति स्वस्थ रहे. इसके लिए लगातार चिंता करते हैं और मुझे प्रति सप्ताह है या महीने में समय-समय पर दिशा निर्देश भी देते हैं. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि आज बस्तर से लेकर अंबिकापुर तक चारों तरफ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री छग

मोबाइल मेडिकल यूनिट में होगी जांच : मोबाइल मेडिकल यूनिट अभियान के दौरान चिन्हाकित किए गए जोखिम समूहों की टीबी हेतु स्पॉट स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे संदेहास्पद टीबी मरीजों का स्पॉट पर ही टीबी रोग का पता लगाया जा सकेगा. मोबाइल मेडिकल यूनिट एआई तकनीक से हैंड हेल्ड एक्स रे, CY-टीबी जांच एवं 16 चैनल वाले ट्रूनाट मशीन से लैस है.जिससे टीबी के संभावित मरीजों की तुरंत एक्स रे जांच एवं उपचार किया जाएगा.इस अभियान के अंतर्गत वाहन में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर रोगियों को चिन्हित करेगी. फिर उनका इलाज सुनिश्चित करेगी. अभियान के दौरान टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर इलाज मुहैया कराया जाएगा.

सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले में दिखाई झंडी : निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सांसद विजय बघेल ने निरामय जनजागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि 100 दिनों तक ये अभियान चलेगा. जिसमें तपेदिक, कुष्ठ, मलेरिया और वयोवृद्ध की पहचान करने के बाद उनका उपचार किया जाएगा.मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एनएमए घर-घर सर्वे करके मरीजों की जांच करेंगी.गंभीर मरीजों को रिफर किया जाएगा.

एमबीसी जिले में भी आयोजन : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह मौजूद थी. इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निक्षय निरामय अभियान की शुरुआत की है.ये अभियान पूरे राज्य के 33 जिलों में चलाया जा रहा है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिला भी इस पहल का हिस्सा है. यह 100 दिनों तक चलने वाला महाअभियान है, जो प्रदेश के स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव लाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button