सीएम ममता बनर्जी के मुस्लिम विधायक का ऐलान,पश्चिम बंगाल में बनेगी नई बाबरी मस्जिद
उत्तर प्रदेश: पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनेगी.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने इसका ऐलान किया है.हुमायूं कबीर ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद इलाके के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी.6 दिसंबर 2025 से पहले ही बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का कार्य शुरू हो जाएगा.टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 34% मुसलमान है.उनकी जो भावना है और उनकी जो पश्चिम बंगाल में सर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है, जो अधिकार है उसके लिए मैं यहां से एक प्रस्ताव रखना चाहता हूं.मस्जिद बनाने में पैसा का कोई अभाव नहीं होगा.यहां बेलडांगा में जितने मदरसे हैं,इसके अलावा बहरामपुर इलाके में जितने मदरसे हैं.सभी मद्रास के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी.इस ट्रस्ट की ओर से 6 दिसंबर 2025 से पहले इसी बेलगांडा इलाके में 2 एकड़ जमीन में बाबरी मस्जिद की स्थापना करेंगे.इस बाबरी मस्जिद को बनाने के लिए हमारे तरफ से एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान जाएगी. बता दें की ममता बनर्जी के विधायक हुमायूं कबीर का विवादों से पुराना नाता रहा है.कबीर मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यह ममता बनर्जी के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं.