सीएम हेमंत सोरेन पत्नी संग आर्चबिशप हाउस पहुंचे, क्रिसमस का केक काटा
रांची: क्रिसमस त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ईसाई समाज बेहद उत्साहित है. हर जगह चर्च को सजाया जा रहा है. क्रिसमस के मौके पर पूरी रांची सजधज कर तैयार है. चारों तरफ रंगबिरंगी लाइटें दिख रही हैं.
पुरुलिया रोड स्थित ईसाई धर्म गुरु आर्चबिशप हाउस में क्रिसमस की बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आज अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आर्च बिशप हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मिलकर उन्हें क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केक भी काटा.
दरअसल, रांची में ईसाई धर्मावलंबियों की अच्छी खासी आबादी है. क्रिसमस के दिन राजधानी के पुरुलिया रोड स्थित कैथोलिक चर्च, बहू बाजार स्थित सेंट पॉल चर्च और मेन रोड स्थित जीईएल चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन होता है.
ईसाई धर्म की मान्यता है कि 25 दिसंबर को ही प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. इस दिन ईसाई समाज के लोग एक दूसरे को केक और चॉकलेट भेंट कर शुभकामनाएं देते हैं. कैरोल गाकर खुशियां मनाई जाती है. यह पर्व प्रेम का संदेश देता है. यह ऐसा पर्व है जिसका बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि उन्हें उम्मीद होती है कि सांता क्लॉज गिफ्ट लेकर आएंगे.