चित्रकूट पुलिस ने 02 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

01 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, 05 अदद मो0सा0 व 01 अदद ई-रिक्शा बरामद
चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 02 घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को 05 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया आपको बताते चले कि दिनाँक 27.03.2025 को थाना कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पथरौड़ी मोड़ शिवरामपुर में वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट के एक मो0सा0 अपाचे को रूकवाया तथा चेचिस नं0 MD634BE86P2615744 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी गुलाब चन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी गुलामपुरी थाना करारी जनपद कौशाम्बी बताया। शक होने पर अभियुक्त लियाकत पुत्र बरकत अली निवासी काशीराम कॉलोनी लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूंछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी फहीम पुत्र अज्ञात निवासी समदा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने उक्त मो0सा0 एक फोटो स्टूडियों के सामने से रात में होली के समय चुराई थी। जिसका रजि0नं0 UP 73 AD 4112 है । इस मो0सा0 के अलावा 04 अन्य मो0सा0, व 01 ई-रिक्शा चोरी की है,जो राम सैय्या के थोड़ा आगे पहाड़ो की तरफ छिपा रखा है। मेरा दोस्त फहीम भी वही पर है, जिसे मैं पकड़वा सकता हूँ । पकड़े गये अभियुक्त को साथ में लेकर बताएं स्थान पर आये अभियुक्त फहीम पुलिस वालों को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया । मौके पर झाड़ियों में झुपे हुए 04 अदद मो0सा0 क्रमशः 2.एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो हीरो रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MBLHA10BFEHK81643 व इंजन नं0 HA10EREHK39469 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी मो0 कासिम पुत्र मो0 हनीफ निवासी फतहा हनुमानगंज थाना सराय इनायत प्रयागराज बताया । 3. एक अदद मो0सा0 हीरो रंग काला चेचिस नं0 MVLHAN126LHH04117 व इंजन नं0 HA11EYLHH03931 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी मोनू सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी कल्याणपुर थाना बदौसा जनपद बांदा बताया। 4.एक अदद मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला चेचिस नं0 स्पष्ट नही, बिना नम्बर प्लेट के इंजन नं0 HA11EVLHH85190 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो जानकारी नही मिली। 5.एक अदद मो0सा0 एच0एफ0 डीलक्स हीरो रंग ग्रे चेचिस नं0 MBLHA7153J9J17538 इंजन नं0 HA11EMJ9J27923 को ई-चालान एप चेक किया गया तो वाहन स्वामी पहलवान सिंह परमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी ओमकार नगर सोमनाथपुरम बताया तथा ई-रिक्शा जिसमें चेचिस व बैटरी भी नही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूंछताछ में बताया गया कि बैटरी हमलोगों ने फेरी लगाने वालो के बेंच दिया । वाहन संख्या UP 73 AD 4112 अपाचे के सम्बन्ध में थाना करारी जनपद कौशाम्बी में मु0अ0सं0 108/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात तथा बरामद मो0सा0 स्प्लेण्डर UP 90 W 9359 के सम्बन्ध में थाना बदौसा जनपद बांदा में मु0अ0सं0 127/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत है। चोरी का माल बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 191/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस बनाम 1.लियाकत पुत्र बरकत अली निवासी काशीराम कॉलोनी लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.फहीम पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम समदा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी पंजीकृत किया गया।