उत्तर प्रदेश

बच्चों को ऐल्बेडाजाल की दवा खिलाई गई

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025 का शुभारम्भ डा० राजीव नयन गिरी मुख्य चिकित्साधिकारी, फतेहपुर द्वारा राजकीय इन्टर कालेज (जी०आई०सी०) आबूनगर फतेहपुर में किया गया इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायी गयी तथा यह अपील की गयी कि 01 खून की कमी से 19 आयु वर्ग के जनपद के समस्त बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायी जाये, जिससे बच्चों में खून में सुधार आये आये एवं पोषण के स्तर को बेहतर बनाया जा सके। डा० सहाबूद्दीन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण फैलने के कारण एवं लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। डा० सुरेश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी एन०डी०डी० कार्यक्रम द्वारा बच्चों एल्बेन्डाजॉल की दवा खाने के तरीके (01-02 साल आयु वर्ग के बच्चें आधी गोली 200 एम०जी० चूरा करके पानी के साथ, 02-03 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एम०जी० चूरा करके पानी के साथ एवं 03-19 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एम०जी० चबाकर पानी के साथ) के बारे में जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 06 वर्ष तथा 06 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। 06 से 19 वर्ष (कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल बच्चों का लक्ष्य 1423520, कुल स्कूलों का लक्ष्य 3676 एवं कुल आंगनबाडी केन्द्रो का लक्ष्य 2917 निर्धारित है। श्री विजय सिहं, जिला प्रबन्धक आर०बी०एस०के०, एवं श्री शुभम रस्तोगी मण्डल समन्वयक ई०ए० द्वारा जानकारी दी गयी जो बच्चे 10 फरवरी 2025 को किसी कारण वश दवा नहीं खा पाते है, तो ऐसे बच्चों को 14 फरवरी 2025 को कार्यक्रम के माप-अप राउन्ड के दौरान दवा खिलाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button