उत्तर प्रदेश

मिर्जापुर जिले में शिवमूर्ति नगर में बस स्टेशन भवन बनाने की कवायद शुरू, प्रमुख सचिव परिवहन ने लिया संज्ञान

मिर्जापुर 2 दिसंबर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का एक सब बस स्टेशन भवन परिवहन निगम के प्रयागराज परिक्षेत्र के मिर्जापुर डिपो के अधिनस्थ मध्य प्रदेश के हनुमाना सीधी मार्ग पर लालगंज तहसील मुख्यालय से महज दो किमी पहले शिवमूर्ति नगर में रोडवेज के एक बस स्टेशन बनाए जाने के लिए ग्राम पंचायत पतुलकी ने एक एकड़ भूमि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बस स्टेशन भवन बनाये जाने के लिए प्रस्तावित किया है। पतुलकी ग्राम प्रधान गणेश शंकर दूबे के द्वारा उक्त आशय का प्रस्ताव पास करके शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन भवन बनाए जाने के लिए मांग किया गया है। जिस प्रस्ताव को जर्नलिस्ट एण्ड मीडिया एसोसिएशन (जेएमए) के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण दूबे कंचनीय ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लूं को प्रस्तुत कर लालगंज तहसील मुख्यालय के समीपस्थ बस स्टेशन भवन‌ बनाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है। जिसके लिए उन्होंने निगम के उच्चाधिकारियों से आख्या तलब किया है। गौरतलब बात यह है कि लालगंज तहसील मुख्यालय पर मनिगढा हनुमना एवं सीधी मतवार मार्ग पर बसे संचालित है लेकिन यात्रियों के बसों के इंतजार करने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है इसलिए जनहित को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण दूबे कंचनीय ने ग्राम प्रधान पतुलकी श्री दूबे से उक्त प्रस्ताव पारित कराने के बाद प्रमुख सचिव परिवहन को अपने प्रत्यावेदन के साथ देकर शिवमूर्ति नगर में यात्रियों के आवागमन के लिए उक्त बस स्टेशन भवन निर्माण करायें जाने की पहल शुरू कर दिया है। समझा जाता है कि बस स्टेशन भवन बनवाये जाने के लिए विभाग अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी करायें जाने की पहल शुरू किया जाएगा।

शिवमूर्ति नगर में बस स्टेशन भवन बनाए जाने की क्यों आवश्यकता है

बताया जाता है कि लालगंज में भूमि उपलब्ध न होने के चलते उससे तीन किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे शिवमूर्ति नगर बाईपास लालगंज में बस स्टेशन भवन निर्माण करायें जाने की इसलिए आवश्यकता है कि यात्रियों को बसों के इंतजार के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। और लालगंज बाजार में एकमात्र सड़क छाप स्टेशन होने के चलते जहां गैर कानूनी है वहीं आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है और चालान भी होते रहते हैं इसलिए लालगंज के निकटतम शिवमूर्ति नगर में बस स्टेशन भवन बनाए जाने की जरूरत पर जोर दिया गया है। उधर 2019 से परिवहन निगम ने मिर्जापुर डिपो की एक बस शिवमूर्ति नगर से लालगंज से प्रयागराज संचालित किया है जिसके खड़ा होने और ब्रेक डाउन जैसे परिस्थितियों में बस स्टेशन भवन होना चाहिए उसके लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन बनने से बेरोज़गारी दूर करने को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि शिवमूर्ति नगर से लालगंज के लिए ई रिक्शा एवं टोयेटा थ्री व्हीलर जैसे साधनों से लोग शिवमूर्ति नगर से लालगंज कस्बे में आवागमन करेंगे उससे बेरोजगार युवाओं को एक रोजगार सृजित होगा। और बस स्टेशन भवन की कैंटिन एवं अन्य दूकानों से भी बेरोज़गारी दूर किया जा सकता है। निकट भविष्य में होने वाले नगर पंचायत की स्थापना में पतुलकी गांव उसके एरिया का एक अंग होने जा रहा है इसलिए सब बस स्टेशन भवन‌ निर्माण कार्य किया जाना पूरी तरह जनहित में है।

उल्लेखनीय है कि अबतक मिर्जापुर जिले में तीन सब बस स्टेशन भवन बनाए गए हैं जिसमें वाराणसी परिक्षेत्र में अहरौरा, प्रयागराज परिक्षेत्र में विंध्याचल एवं मड़िहान सब स्टेशन भवन शामिल हैं।

गौरतलब बात यह भी है कि शिवमूर्ति नगर बस फेयर स्टेशन वर्ष 1982 में मिर्जापुर जिले के ख्यातिलब्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व शिवमूर्ति दूबे के यादगार में छानबे क्षेत्र विधायक रहे पुरूषोत्तम दास चौधरी के पहल पर एवं उस वक्त परिवहन राज्यमंत्री रहे प्रमोद तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक जी एम सेमवाल की मौजूदगी में ए आर एम उदयपाल सिंह द्वारा हलिया मिर्जापुर बस परिचालक अभयराज द्वारा पहला टिकट यात्री के रूप में शशि भूषण दूबे कंचनीय वरिष्ठ पत्रकार का शिवमूर्ति नगर से मिर्जापुर का बना कर शुभारंभ किया गया था।

शिवमूर्ति नगर बस स्टेशन भवन बनाए जाने पर शिवमूर्ति नगर से घोरावल होकर सोनभद्र, शिवमूर्ति नगर से प्रयागराज, शिवमूर्ति नगर से लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, कोरांव, चाकघाट बड़ोखर, खरिहट कलां, सोनगढा मनिगढा, हनुमना सिरसा बाजार कछवा बाजार, अदलपुरा, अहरौरा, चंदौली वाराणसी आदि स्थानों के लिए सीधे सेवा उपलब्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button