CG Constable Transfer Posting Order: बड़े पैमाने पर पुलिस आरक्षकों का अंतर-जिला तबादला.. DGP दफ्तर ने जारी की सूची, आप भी देखें
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इसके ट्रांसफर आदेश जारी किए. पुलिस स्थापना बोर्ड की रेकमेंडेशन पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने तबादला किया है. जिन आरक्षकों का नाम ट्रांसफर लिस्ट में है उनको एक जिल से दूसरे जिले में भेजा गया है.
आरक्षकों का तबादला: जिन आरक्षकों का तबादला किया गया है उनमें आरक्षक सिंधु फूले है जिनको जिला बालोद से हटाकर जिला राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है. आरक्षक साहेब लाल उरांव को जिला कोंडागांव से हटाकर जिला शक्ति स्थानांतरित किया गया है. आरक्षक चिदानंद ठाकुर को जिला बलौदा बाजार से हटाकर जिला राजनादगांव ट्रांसफर किया गया है. आरक्षक पुष्पा सिदार को जिला शक्ति से ट्रांसफर करके जिला राजनांदगांव भेजा गया है. आरक्षक कीर्ति मार्को को जिला कवर्धा से हटकर जिला राजनादगांव ट्रांसफर किया गया है.
ट्रांसफर किए गए आरक्षकों के नाम
- आरक्षक आदित्य प्रताप सिंह को जिला रायपुर से ट्रांसफर करके जिला जांजगीर चंपा भेजा गया है.
- आरक्षक तोरण डहरिया को जिला बेमेतरा से हटाकर जिला जांजगीर चांपा तबादला किया गया है.
- आरक्षक ईश्वरलाल सोनकर को जिला बीजापुर से हटाकर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी भेजा गया है.
- आरक्षक राजेश कुमार साहू को जिला रायपुर से तबादला करके जिला राजनादगांव भेजा गया है.
- आरक्षक धीरज कुमार डडसेना को जिला धमतरी से हटाकर जिला राजनादगांव भेजा गया है.
- आरक्षक जोसेफ तिग्गा को जिला बीजापुर से ट्रांसफर करके जशपुर भेजा गया है.
- आरक्षक खोमन साहू को जिला दुर्ग से तबादला कर खैरागढ़ छुईखदान गंडई भेजा गया है.
- आरक्षक अनिल कुमार यादव को जिला गरियाबंद से हटाकर जिला मुंगेली ट्रांसफर किया गया है.
- आरक्षक विजय लाल कुर्रे को खैरागढ़ छुई खदान गंडई से हटाकर जिला जांजगीर चांपा भेजा गया है.
- आरक्षक शैलेंद्र पटेल को जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई से हटाकर जिला जांजगीर चंपा तबादला किया गया है.
- आरक्षक चंद्र प्रकाश पांडे को जिला गरियाबंद से तबादला करके जिला रायपुर भेजा गया है.
- आरक्षक संगीता राठौर को जिला रायपुर से हटाकर जिला राजनादगांव भेजा गया है.
- आरक्षक भारतीय वर्मा को बेमेतरा से हटाकर पीटीएस राजनादगांव भेजा गया है.
- आरक्षक यशवंत कुमार जिवेन्द्र को जिला गरियाबंद से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तबादला किया गया.
- आरक्षक रामसाय साहू को जिला बलरामपुर से हटाकर जिला जांजगीर चांपा भेजा गया है.
- आरक्षक हजारीलाल मेरसा को जिला बलरामपुर से हटाकर जिला जांजगीर चांपा तबादला किया गया है.
- आरक्षक यशवंत साय सिंदार को जिला बस्तर से हटाकर जिला जशपुर ट्रांसफर किया गया है.
- आरक्षक चंद्रकांत बिजनेर को जिला सूरजपुर से हटाकर जिला जांजगीर चांपा स्थानांतरण किया गया है.
- आरक्षक शिवेश कुमार गजभिए को जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी से हटाकर राजनादगांव तबादला किया गया है.
- आरक्षक विनोद कुमार कुर्रे को जिला गरियाबंद से तबादला करके अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नया रायपुर भेजा गया है.
- आरक्षक रविंद्र प्रताप दिवाकर को जिला गरियाबंद से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नया रायपुर.