जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करने के लिए पीएम श्री के छात्र-छात्रा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा भेजे गए

हमीरपुर :– जनपद के विकासखंड मौदहा से ग्राम नरायच एवं गढ़ा के विद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने एवं वी गणित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नरायच मौदहा व गढ़ा से कुल 72 बच्चे एक्स्पोज़र विजिट हेतु कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के लिए बस द्वारा रवाना हुए। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। सभी बच्चों को टी-शर्ट कप वह स्टेशनरी वितरित की गई। बच्चों के साथ सुखदेव रंजन प्रधानाध्यापक, कल्पना सहायक अध्यापक नरायच, समा बानो, आलोक रंजन प्रधानाध्यापक गढ़ा, अरुण साहू अवधेश साहू तथा राजेश कुमार परिचारक भी मौजूद रहे सभी लोग एक साथ बस में बांदा कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान किया l