उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 03 चौकियो का लोकार्पण

सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार द्वारा थाना बिसवां की नवनिर्मित “पुलिस चौकी इटियाशहीद, सत्तिनपुरवा, मंशाराम” का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया गया पुलिस चौकी इटियाशहीद के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुतुवपुर, निपनिया माफी, शंकरपुर, न्यौराजपुर, सराय, कल्यानपुर, कालूपुर, परसादीपुर, भागीपुर, लखवाबोझी, सेहरुवा, टिकरा, पैगरवा, महिमापुर, वहेरवा तथा पुलिस चौकी सत्तिनपुरवा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सत्तिनपुरवा, गोपालनगर, करीमपनाह, राजडीह, चफरावाद, कश्यपनगर, सरैया मिर्जापुर, हसनापुर, महमूदपुर एवं पुलिस चौकी मंशाराम के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मिस्टरगंज, झज्जर, अमरनगर, जनुवा, मोचकला, राजाकरनाई, भिटौराकला । नवनिर्मित चौकी क्षेत्रों में चौकी के निर्माण से उपरोक्त ग्रामों एवं ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी, पुलिस बल की उपलब्धता सुरक्षा बनी रहेगी, चौकी के द्वारा प्रकरणों का निस्तारण कर उनकी मदद की जा सकेगाी, अपराधियों का सहयोग बिल्कुल ना करें तथा छोटे-मोटे अपराध/अपराधियो एवं संदिग्ध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, एवं अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून, सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने, यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी। जुआं खेलने/ ट्रेडिंग करने व गेम खेलने एवं कर्ज देने वाले ऐप से बचें तथा इसका प्रयोग बिल्कुल ना करें साथ ही चौकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/भी़ड़भा़ड़ वाले इलाकों आदि में सीसीटीवी लगवाने अथवा लगे हुए सीसीटीवी को निरंतर क्रियाशील रखने के लिये कहा। थाना बिसवां की नवनिर्मित “पुलिस चौकी इटियाशहीद, सत्तिनपुरवा, मंशाराम” लोकार्पण में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पहुंचकर चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button