दारूतला में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या

घटना के 12 घण्टे बाद मुठभेड़ में पकड़े गये दो सगे भाई
शराब के नशे में की दरिंदगी, फिर कर दी थी हत्या
जंगल में छिपे हत्यारोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
जबावी फायरिंग में दोनों सगे भाईयों को लगी गोली
थाना मदनपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम को मिली सफलता
एसपी ने किया मौका मुआयना, छह टीमों का किया गया था गठन
ललितपुर। गुरूवार को थाना मदनपुर अंतर्गत ग्राम दारूतला में शौचक्रिया करने गयी युवती का शव जंगल में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया था। प्रकरण में युवती की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को घटना के पटाक्षेप करने के निर्देश दिये। देर रात एसओजी टीम ने मदनपुर पुलिस की मदद से दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश युवती की हत्या करके फरार हो गये थे।
बताया गया है कि आधी रात के बाद 1 बजे ग्राम दारूतला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बीस वर्षीय पुत्री गुरूवार की शाम करीब 4 बजे शौच क्रिया के लिए गयी हुयी थी। उसकी पुत्री मदनपुर रोड से अंदर कच्चे रास्ते पर मृतावस्था में पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर सूचना मिलने पर एसपी मो.मुश्ताक ने दलबल के साथ मौका मुआयना किया और घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर 6 टीमों का गठन कर निर्देशित किया। हत्याकाण्ड की पड़ताल के दौरान टीमों ने मदनपुर के जंगलों में छिपकर बैठे दो सगे भाईयों को मुठभेड़ में धर दबोचा।
घटना स्थल पर हुयी जांच
एसपी मो.मुश्ताक ने मौका मुआयना किया। तदोपरान्त मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये। वहीं तहरीर के आधार पर मदनपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की।
झाड़ी से निकलते ही पुलिस पर की फायरिंग
युवती की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों ने मदनपुर से सटे जंगली क्षेत्र में जाकर कॉम्बिंग की तो उन्हें सूचना मिली कि बदमाश झाडिय़ों में छिपे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को बाहर निकलकर सरेण्डर करने के लिए आवाज लगायी तो झाड़ी से निकलते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दारूतला निवासी तीस वर्षीय हरीसिंह व बीस वर्षीय वीरू पुत्रगण रामदयाल सहरिया को घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गये। पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व दो-दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।
कानपुर जोन तक रखी जा रही थी घटना पर पैनी नजर
मदनपुर क्षेत्र में युवती की संदिग्धावस्था में हत्या होने की घटना के बाद से एडीजी कानपुर जोन तक मामले को लेकर पैनी नजर रखी जा रही थी। डीआईजी झांसी परिक्षेत्र व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक अपने साथ एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर (मड़ावरा) अभय नारायण सिंह के साथ पल-पल की अपडेट ले रहे थे। वहीं सर्विलांस, एसओजी व मदनपुर पुलिस की छह टीमें लगातार मामले के खुलासे को लेकर जुटी हुयी थीं। पुलिस टीमों ने घटना के महज 12 घण्टे के अंदर ही दोनों अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की।
क्रिकेट देखकर लौटते समय दिमाग पर सवार हुयी दरिंदगी
पकड़े गये अभियुक्तों में हरीसिंह व वीरू सहरिया ने बताया कि वह दोनों शराब के नशे में चूर थे। बताया कि वह 23 जनवरी की अपराह्न करीब 4.30 बजे दारूतला के जंगल के रास्ते क्रिकेट मैच देखकर वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें गांव की युवती जंगल में शौच करने के लिए आती दिखायी दी। बताया कि नशे की हालत में उनके दिमाग पर दरिंदगी सवार हो गयी और उन्होंने युवती से दुष्कर्म किया और पहचान छिपाने के लिए उसी के दुपट्टे से उसका गला दबाकर युवती की हत्या कर दी। पुलिस से पकड़े जाने के डर से दोनों जंगल में जाकर छिप गये।
यह टीमें रहीं खुलासे में शामिल
युवती की हत्या के मामले में एसपी मो.मुश्ताक द्वारा गठित पुलिस टीमों में थानाध्यक्ष मदनपुर राजपाल सिंह, सर्विलांस प्रभारी आलोक सिंह व स्वॉट टीम प्रभारी अतुल तिवारी शामिल रहे।