बालू खदान सांडी के संचालक पर मजदूरों की मजदूरी हड़पने के आरोप।

बांदा – आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को जनपद बांदा के बालू खनन की एक कड़ी खाती है के क्षेत्र में साड़ी बालू खंड 77 के नाम से जिला प्रशासन द्वारा संचालित कराई जा रही है। सांडी बालू खदान में मजदूरी पर लगी महिलाओं के दल ने डीएम बांदा को शिकायती पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
उपरोक्त बालू खंड के संचालक द्वारा निश्चित भुगतान की धनराशि को तय करके ग्राम पंचायत साड़ी क्षेत्र के अगल-बगल अन्यत्र ग्रामीण एवं महिलाओं को बालू खंड में कार्य सेवा के लिए बुलाया गया था। जिस कार्य की मजदूरी के लिए ₹300 प्रति मजदुर प्रतिदिन के हिसाब से तय किया गया था। ग्रामीण महिलाओं के मुताबिक धनराशि का भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सुनिश्चित न किया जाना,कहीं ना कहीं मजदूरी कर रही महिलाओं के शोषण की कड़ी को प्रदर्शित करता है। इसी कड़ी की एक शिकायत ग्रामीण महिलाओं के एक दल ने आज जिलाअधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचकर के लिखित शिकायती पत्र के द्वारा संज्ञान देकर अपनी पीड़ा को जिला प्रशासन के सामने रखा गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि खदान ठेकेदार बंसल के द्वारा कार्य पर लगाकर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। विगत माह से कार्य अनवरत आज भी जारी है। स्वत: कार्य बंद करने की स्थिति में पीड़ित महिलाओं का भुगतान ठेकेदार के द्वारा ना किया जाना भी एक भय का कारण बन गया। जिसको लेकर पीड़ितों ने शिकायत की है और कार्य अभी भी अभिलंब जारी करे हुए हैं।
इसी तरह के एक ओर मामले में झाबूलाल,बच्चा,जगन्था नाम के पीडितों ने जिलाधिकारी बांदा को लिखित संज्ञान देते हुए बताया कि हम सभी पीड़ित गानों को₹15000 प्रति माह की मजदूरी पर खंड संचालक के द्वारा कार्य पर रखा गया था 1 वर्ष की अवधि में अभी तक मात्र ₹20000 का भुगतान ही सुनिश्चित किया गया है साथ ही पीड़ितों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि उचित संवैधानिक कार्यवाही से पीड़ितों को न्याय दिलाते हुए भुगतान दिलाया जाने का आदेश देने की मांग भी की गई है