एक ही परिवार के एक की फाँसी से दूसरे की दुर्घटना में हुई मौत

हमीरपुर : थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में अलग-अलग घटनाओं में एक ही परिवार के दो लोगो की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरायनपुर निवासी परीक्षित सिंह का पुत्र चन्दन सिंह 48 वर्ष ने मंगलवार की राति घरेलू कलह के चलते गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। परिजनो को जब मालूम हुआ तो आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र बंधन, समर, मंत्री तथा एक पुत्री गीता को रोता बिलखता छोड़ गया इसी परिवार में मंगलवार की रात्रि 9 बजे दूसरी घटना घटित हुई मुन्ना सिंह का पुत्र रूप सिंह 55 वर्ष जव हाईवे से नरायनपुर जा रहा था तभी नवीन गल्लामण्डी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। एक ही परिवार में एक ही दिन घटी दो घटनाओं से समूचे परिवार में गम का माहोल छा गया।