मानक विहीन स्कूली वैन पलटी,आठ बच्चे घायल में तीन रिफर।

बांदा – आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को जनपद मुख्यालय के विकासखंड जसपुरा के समीप सिकहुला में ही मानक विहीन स्कूली वैन बच्चों से भरकर तीव्र रफ्तार से जाने के मध्य अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक बड़ा हादसा हुआ। जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश नजर आया। जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते स्कूलों के संचालक प्रतिबंधित वाहनों का उपयोग कर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ करने पर आमादा है। जिला प्रशासन एवं परिवहन की शिथिल कार्य शैली का प्रमाण देने वाली यह दर्दनाक घटना हुई है। जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के सिकहुला के पास तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलटी,आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। डाक्टरो के मुताबिक घायल बच्चों में से पांच बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा देकर बच्चों का उपचार किया गया। तीन बच्चों को सघन जांच एवं चिकत्सा हेतु रिफर भी किया गया है। अविभावको एवं अन्य लोगों का आरोप क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में भरकर ले जाते हैं। जो की स्कूल के संचालक की निगरानी में बच्चों को भेड़ बकरी की तरह गाड़ियों/वाहनों मे लाद कर नौनिहालों को स्कूल छोड़ने का काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ नागरिक पुलिस/परिवहन पुलिस अपनी आंखो से नजरंदाज किया जा रहा है।