हर घर पहुंचेगा अमृत गंगा जल, विश्व हिंदु महासंघ के जिला संयोजक विपिन कौशल

रामसनेहीघाट बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में तासीपुर स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ की सहभागिता से महाकुम्भ प्रयागराज (संगम) से लाए गए अमृत जल का अग्नि शमन विभाग(फायर ब्रिगेड) के प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला की मौजूदगी में गंगा अमृत जल वितरण कार्यक्रम रामसनेही घाट क्षेत्र गांव तासीपुर में स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ की सहभागिता बढ़ चढ़ कर रही। इस अवसर पर विश्व हिंदु महासंघ के जिला संयोजक विपिन कौशल नगर अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष शरद यादव एवं सभी पदाधिकारी तथा सनातनी जनमानस और अग्निशमन विभाग के अभिषेक सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें। इस संकल्प को पूरा करने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के जिला संयोजक को पूरा करने के लिए अपने साथियों के साथ तन्मयता से लग कर घर घर जाकर सभी को सूचित करते हुए हर घर अमृत गंगा जल पहुंचने का संकल्प लिया।