Uncategorized

बरौर को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

परछा के बाद अब मौदहा में भी बढ़ रहा बालीवाल का क्रेज

हमीरपु ब्यूरो :–
मौदहा कस्बे में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे चरण में अन्तर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सोमवार को दो सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला निजामी स्पोर्ट्स मौदहा तथा बरौर (कानपुर देहात) की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें निजामी स्पोर्ट्स मौदहा ने फाइनल मुकाबला जीतकर वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता तथा उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं कमेटी द्वारा पुरस्कृत कर नकद राशि प्रदान की गई।

कस्बे के रहमानिया कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे चरण में आयोजित अन्तर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें सोमवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले तथा फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल में निजामी स्पोर्ट्स मौदहा तथा टीकमगढ़ के मध्य बेस्ट ऑफ फाइव का मुकाबला खेला गया जिसमें निजामी स्पोर्ट्स मौदहा की टीम ने क्रमशः शुरूआती तीन सेट 25-19, 28-26, 25-22 के अंतराल से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में परछा तथा बरौर की टीमों के मध्य बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला खेला गया जिसमें पहला सेट बरौर ने परछा को 25-21, दूसरा सेट परछा ने बरौर को 25-18 से तथा तीसरा सेट बरौर ने परछा को 25-22 के अंतराल से हराकर फाइनल में जगह बना ली। वहीं फाइनल मुकाबले में पहुंची निजामी स्पोर्ट्स मौदहा तथा बरौर की टीमों के मध्य बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला खेला गया जिसमें निजामी स्पोर्ट्स मौदहा ने बरौर की टीम को शुरूआती दो सेट 25-19 तथा 25-18 के अंतराल से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबला संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि अकिल भाई एवं निजामी स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा अन्य पुरस्कार सहित नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अमित सचान पौथिया तथा इरफान खान परछा ने जोशीले अंदाज में कमेंट्री कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं निर्णायक की भूमिका सईद खान तथा हमीद खान ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, मुशर्रफ कमाल, नौशाद संजरी, अख्तर मास्टर, परवेज दिवानजी, गुड्डू दुबई, शिबली, शरजील, शराफ़त कमाल सहित अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button