कैबिनेट मंत्री चौहान ने विभिन्न विकास कार्य का किया भूमिपूजन
अलीराजपुर 17 जनवरी 2025 । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज अलीराजपुर जिले के ग्राम उमराली , फुलमाल एवं सोरवा में 30 लाख से अधिक की लागत के बन रहे सामुदायिक भवन एवं सड़क का भूमि पूजन किया । उन्होने उमराली में सड़क एवं फुलमाल तथा सोरवा में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। सोरवा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए चौहान ने बताया कि जिले में विकास की गति को और अधिक तीव्र करने के लिए सडक , बिजली ग्रिड , छात्रावास , विद्यालयों एवं सामुदायिक भवनों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्य लगातार किए जा रहे है । इसी कडी में आज सोरवा में रविदास समाज के 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया जा रहा है । सोरवा में इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में जनपद सदस्य भीम सिंह सोलंकी, जयपाल खरत हितेंद्र शर्मा, पंकज चौहान, गिरिराज मोदी, भूमा भाई गोयल, तेरसिंह हरवाल, कमलेश हरवाल, सुनील हरवाल, प्रताप , सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शंकर हरवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मुकाम हरवाल द्वारा किया गया ।