झारखंड में कैबिनेट का फॉर्मूला तय, कांग्रेस-RJD से जानें कौन बनेगा मंत्री, क्या कल्पना पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन
रांचीः कयासों पर विराम लगाते हुए हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है. राजभवन के फूलो-झानो उद्यान में दिन के 12.30 बजे हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा दिलाई जाएगी.
राजभवन में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगंतुकों के साथ साथ वीआईपी के बैठने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी 11 मंत्रियों को एक साथ शपथ दिलाई जाएगी.
जेएमएम-कांग्रेस-राजद के बीच फॉर्मूला तय
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के बीच फॉर्मूला तय होने का दावा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले की तरह इस बार भी हेमंत मंत्रिमंडल में जेएमएम से 06, कांग्रेस से 4 और राजद कोटे से एक मंत्री होगा. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि कांग्रेस के अंदर किसी तरह की जिच नहीं है, सब कुछ तय हो चुका है और 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा.
इसमें कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि मंत्रियों के नाम का खुलासा करने से परहेज करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि ससमय सारी जानकारी मिल जाएगी.
इन सबके बीच सियासी गलियारों में जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें जेएमएम से मथुरा महतो, समीर मोहंती, हफिजुल हसन, लुइस मरांडी, सुदिव्य सोनू, कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, डॉ रामेश्वर उरांव, राजद से सुरेश पासवान का नाम तय माना जा रहा है. जेएमएम से दीपक बिरुआ या रामदास सोरेन के मंत्री बनने की संभावना है. वहीं कांग्रेस कोटे से जयमंगल उर्फ अनुप सिंह का नाम चर्चा में है. बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले की सूची राजभवन भेजी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से तय की गई मंत्रियों की लिस्ट को दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल की सहमति के बाद तय कर लिया गया है.