अतिक्रमण अभियान में व्यापारी का पैर टूटने का आरोप
व्यापारियों ने लामबंद होकर डीएम को दिया ज्ञापन
ललितपुर। विगत दिवस मवेशी बाजार में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान व्यापारी का पैर फ्रेक्चर हो जाने का आरोप लगाते हुये व्यापारियों ने लामबंद होकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि नाली के अंदर चार फुट का बिना पिलर का तीन सेट लगा हुआ था जबकि व्यापार मंडल 4 फुट बिना पिलर के टीन सेट लगाने की मांग विगत 5 वर्षों से कर रहा है, जिस पर तत्कालीन ईओ ने हमेशा मौखिक रूप से स्वीकृति दी थी, लेकिन व्यापार मंडल ने अभी पिछली व्यापार बंधु की मीटिंग में यह मांग उठाई थी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा था नगर पालिका परिषद के साथ बैठकर लिखित रूप से कहा था 4 फुट चद्दर बिना पिलर की एवं नाली पर फोल्डिंग वाली जाली की परमिशन दे दी जाएगी। जिससे सफाई करने में कोई दिक्कत ना हो व्यापार मंडल हमेशा अतिक्रमण न हो इसके पक्ष में रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद की तानाशाही रवैया एवं पक्ष पूर्ण अतिक्रमण हटाने पर व्यापार मंडल हमेशा विरोध करेगा और जो हमारी मांगे हैं। चिन्हित करके अतिक्रमण कहां से हटाना है। व्यापारियों को समय देकर अतिक्रमण हटाए व्यापार मंडल को कोई आपत्ति नहीं है। अतिक्रमण की कार्रवाई में व्यापारी का पैर टूट गया है, उसे व्यापारी की व्यापारी तत्काल उपचार कराया जाए। प्रशासन द्वारा जांच कराकर कार्रवाई करें जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति द्वारा ना हो। अतिक्रमण की कार्रवाई पर जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय सुरेश बडेरा, शैलेंद्र जैन, कमलेश सराफ, डा.संजीव कड़की, जिला मंत्री अभिषेक अब्बू, समित समैया, संजीव जैन, प्रदीप, इमरान खान, पिंटू मोदी, कुलदीप साहू, मनोज जैन, राजीव जैन, पप्पू साहू, आलोक सिंह, चके्रश भैया, अनुराग चुनगी आदि मुख रूप से थे।