उत्तर प्रदेश
दबंगों ने तीन युवकों को पीटा
हमीरपुर :– राठ कोतवाली के धनौरी गांव निवासी आकाश सिंह पुत्र सुघर सिंह ने बताया कि बीती 14 जनवरी की शाम वह अपने दोस्त दीपेंद्र, अभय के साथ धनौरी स्टेंड पर खड़ा था। गांव का मोहित, चिल्ली गांव निवासी शिवम, राहुल, कल्लू, शीतेंद्र गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त युवकों ने कांच की बोतल व पत्थर से मारपीट शुरू कर दी। जब उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारा-पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।