दबंगों पर जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप
ललितपुर। मुख्यालय से चंद किमी दूर स्थित ग्राम पनारी में जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रहीं हैं, लेकिन इन शिकायती पत्रों पर ठोस कार्यवाही न किये जाने से अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के हौंसले काफी बुलंद हो चले हैं। गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन करते हुये मोहल्ला चौबयाना निवासी अरविन्द कुमार पुत्र स्व.श्याम मनोहर ने डीएम को एक शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त अरविन्द कुमार ने बताया कि उसकी ग्राम पनारी स्थित भूमि संख्या 227 व 228 है। बताया कि उक्त जमीन पर भाजपा नेता के भतीजे ने अपने कुछ साथियों के साथ एकराय होकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। बताया कि उक्त दबंग भूमाफियाओं द्वारा उसकी जमीन पर मुण्डी गाड़ दी हैं। बताया कि इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी को विगत 9 दिसम्बर 2024 को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण वह स्वयं अपनी जमीन पर जो दबंगों द्वारा गुमटी गाड़ी थी। बताया कि वह 11 दिसम्बर की अपराह्न 12 बजे मौके पर पहुंचा तो वहां देखा कि उक्त लोगों ने जमीन पर लगी मुण्डी हटा दी गयी हैं। यह भी आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने गालियां देते हुये उसे बंधक बना लिया, किसी प्रकार वह उनके चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाकर भागा। पीडि़त ने आमरण अनशन स्थल से ही जिला प्रशासन से उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुये कानूनी कार्यवाही किये जाने और पीडि़त की जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की मांग उठायी है।