आगरा में सड़कों को घेरने वालों पर फिर चला बुलडोजर. हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला
नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर साढ़े सोलह हजार रुये का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नगर निगम प्रवर्तनदल ने मंगलवार सुबह खंदारी पुल से हनुमान चौराहा होते हुए आरबीएस कालेज गेट तक अभियान चला कर पचास से अधिक ठेल धकेल, फुटपाथों पर रखे आठ खोखे और दुकानों के आगे निकाली गई तीन टिनयोड और 17 तख्तों को हटवाया। इस दौरान दुकानदारों से शमन शुल्क के रुप में सात हजार पांच सौ रुपये वसूल किया गया इसके के बाद कालिंदी विहार अंबेडकर पार्क के पास शहादरा खत्ता पार्क व सौ फुटा हाथरस रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलवा अवैध रुप से फैलाया हुआ था। जिसको प्रवर्तन दल द्वारा तत्काल हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण अभियान में पांच सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त करते हुए तीन हजार रुपये शमन षुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने पर एक हजार रुपये जुर्मानाा वसूल किया गया। विजय नगर रिंग रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलवा पाये जाने पर प्रवर्तनदल द्वारा पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल कर तत्काल हटवाने निर्देश दिये गये। कार्रवाई में जोनल अधिकारी हरीपर्वत अक्षय कुमार,एसएफआई स्वदेष यादव, आरआई वैभवयादव, जेडएसओ छत्ता एसएफआई अभय यादव ने भाग लिया।