बीएसपी का विरोध प्रदर्शन,भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन।
गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग।
बांदा-भारत के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बुधवार को बीएसपी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है। बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तक्तिया व डॉ0 बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को लेकर के,भारत के गृहमंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा देने की मांग की है। बीएसपी के लोग प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं जहां जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे, गया चरण दिनकर के द्वारा बताया गया है कि सदन में गृहमंत्री के द्वारा दी गई टिप्पणी को भुलाया नहीं जा सकता,जो की अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है।
नैतिकता के आधार पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बहुजन समाज पार्टी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि बहुजन समाजवादी पार्टी के लोग भीमराव अंबेडकर के अनुयाई हैं और सदन में की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के लोग बुरी तरीके से आहत है। वही गया चरण दिनकर के द्वारा बताया गया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सदन में विश्व विख्यात संविधान रचयिता,बाबा साहब के खिलाफ गृहमंत्री के द्वारा टिप्पणी की गई है उसको लेकर सभी हिंदुस्तानियों में भारी रोश व्याप्त है इस मौके पर जी0सी0 दिनकर पूर्व कैबिनेट मंत्री,गुलाब वर्मा जिलाध्यक्ष,आयूब खान,रामसेवक,मो असलम जिला उपाध्यक्ष बसपा,कपिल देव मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम,सुखलाल बौद्ध,लल्लू प्रसाद निषाद,राकेश कुमार मौर्य,लवलेश वर्मा, आशुतोष,संतोष कुमार,शिवपूजन वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।