लायन्स क्लब ललितपुर ग्रेटर द्वारा श्री देवगढ़ जी में किया गया कम्बल का वितरण।
लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर एवं श्री देवगढ़ मैनेजिंग दिगम्बर जैन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एवं उप मंडलाध्यक्ष प्रथम एम जे एफ लॉ सन्मति सर्राफ जी के मुख्य आतिथ्य में, श्री देवालय अतिशय तीर्थ क्षेत्र, देवगढ़ जी की तलहटी में स्थित धर्मशाला में, जरूरत मंद लोगों को पुराने वस्त्र, कम्बल तथा नई साड़ियां एवं बच्चों के कपड़ों का वितरण किया गया। तत्पश्चात लायन्स क्लब ललितपुर ग्रेटर के सम्मानित सदस्यों द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर श्री देवगढ़ मंदिर जी का दर्शन के पश्चात, जंगल में बेतवा नदी के तट पर स्थित नाहर घाटी, सिद्ध घाटी, सिद्ध गुफा आदि का भ्रमण करते हुए, बेतवा नदी में नौकायन का आनन्द के साथ ही जंगल का भ्रमण किया गया। साथ ही शाम को होने वाले आरती में सभी लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर यहां मुख्य रूप से श्री देवालय अतिशय तीर्थ क्षेत्र देवगढ़ जी मन्दिर के मैनेजिंग कमेटी के महामहिम C A संजीव जैन, उप मंडलाध्यक प्रथम एम जे एफ लॉ सन्मति सर्राफ, लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर के अध्यक्ष लॉ डी एस विवेक एडवोकेट, सचिव एम जे एफ लॉ दीपक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लॉ सुधीर कुमार मिश्रा, लॉ कैलाश अग्रवाल,सुरेश बाबू जैन,जितेन्द्र अग्रवाल, सर्वेश जैन, अनिल जैन रसिया,कपिल जैन मोपेड मित्र,प्रदीप जैन आदिनाथ,सचिन जैन,अभिषेक पुरोहित, सोनम रावत,सुनीता सर्राफ संगीता अग्रवाल,मीरा अग्रवाल, सुनीता रसिया,स्नेहलता जैन, गायत्री अग्रवाल, मीना मिश्रा,खुशबू जैन, उपासना जैन, दीप्ति जैन,ऋतु जैन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।