पूर्व चेयरमैन रामकृष्ण अग्रवाल की पुण्यस्मृति में किया कंबल वितरण
हमीरपुर :– मौदहा कस्बा में बुधवार को नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन स्व. रामकृष्ण अग्रवाल की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के लिए बड़ी संख्या में कंबल वितरित किए गए हैं।
मौदहा के शंकर भवन में बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण अग्रवाल द्वारा अपने पिता व नगर पालिका परिषद मौदहा के पूर्व चेयरमैन स्व. रामकृष्ण अग्रवाल की पुण्यस्मृति में जरूरत मंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह, एसडीएम राजकुमार गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने कस्बा सहित आसपास के गांवों से आये सैकड़ों जरूरत मंदों को कंबल ओढ़ाया तो वहीं सर्दी और शीतलहर में कंबल पाकर इन जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अरुण अग्रवाल ने सभी अतिथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा है कि जरूरत मंदों की सेवा सबसे बड़ी पूजा व इबादत है और सभी सक्षम लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम में विनोद द्विवेदी , मौदहा के मंडल अध्यक्ष भाजपा अनूप कुमार सिंह, पूर्व प्रधान लेवा धनंजय सिंह,मान्या अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।