भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका कांग्रेस का पुतला
फीरोजाबाद। आज प्रदेश व केंद्र नेतत्व के आव्हान पर भारतीय जानता युवा मोर्चा महानगर फ़िरोज़ाबाद में भाजुयुमो जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी जी के नेतत्व में कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया गया। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान करती आयी है। सन 1951, 1952और 1954 में कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को हराने के लिए पूरा प्रयास किया हे! आज जव कभी भी संविधान निर्माता बाबा साहब के सम्मान की बात अति हे तो यह लोग सम्मान देने के लिए तैयार नहीं होते । जब 1990 में भाजपा के साथ सरकार चली तब भारतीय जानता पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित करबाया । जबकी कांग्रेस ने इतने वर्ष सरकार में रहते हुए बाबा साहब को कोई सम्मान नही दिया, और हमारे पार्टी के नेता देश के ग्रह मंत्री अमित शाह जी पे झूठा और काट पीट कर विडिओ को देखा कर आरोप लगा रही है। जबकी भाजपा ही असली बाबा साहब को सम्मान देने वाली पार्टी है। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने ये शर्मनाक काम किआ है।उसे देश की जानता और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को मानने वाले लोग कभी माफ नही करेंगे । आज उसी के विरोध में पूरे देश में भारतीय जानता पार्टी ने पुतला धह्नन् करके विरोध किया है। विरोध करने वालों में राजेश , विकाश ,रोहित ध्रुब, संकेत, राजुल, राहुल, हिमांशु, देश दीपक, सुमित, अमन, मयंक, अभिषेक, अमित, दीपक, पुरुषोत्तम,आर्यन आदि लोग उपस्थित रहे।